बिलासपुर। धोबी समाज के आगामी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं युवा गाडगे सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को बिलासपुर में एक महत्वपूर्ण महा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने की। इस बैठक में समाज के युवाओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया और सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में तय किया गया कि सम्मेलन से पहले समाज में उत्सव का माहौल बनाया जाएगा और युवाओं से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें इस आयोजन से जोड़ा जाएगा। अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में भाग लेकर समाज की एकता और जागरूकता को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के आत्मबल, संगठन शक्ति और जागरूकता का प्रतीक होगा।
महा बैठक में धोबी समाज के लोग शामिल हुए जिनमें अंबिकापुर से पधारे राकेश निर्मलकर जी एवं उत्तर प्रदेश से आए हुए आर एन चौधरी जी कोरबा कुसमुंडा से आए दीपक रजक जी ने अपने संबोधन से युवाओं का कार्यक्रम को लेकर उनमें में उत्साह बढ़ाया इस प्रकार समाज के सभी युवा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। साथ ही, पद्मश्री रजनी रजक एवं पद्मश्री रामलाल बरेठ की विशेष उपस्थिति सम्मेलन को गरिमा प्रदान करेगी। बैठक में सम्मेलन की व्यवस्थाओं, जिम्मेदारियों और कार्य विभाजन पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी युवाओं को उनके क्षेत्र, प्रतिभा और अनुभव के अनुसार जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
युवाओं ने सम्मेलन की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करते हुए प्रचार-प्रसार, पंजीयन, मंच संचालन, अतिथि स्वागत, तकनीकी व्यवस्थाओं सहित हर पहलू पर कार्य आरंभ कर दिया है। यह आयोजन समाज की नई दिशा और युवा नेतृत्व की ताकत को दर्शाने वाला ऐतिहासिक अवसर साबित होगा।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in
More Stories
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण के अध्यक्ष पद पर नारायण सिंह की नियुक्ति
पटवारी संघ के विरोध से अटका प्रमोशन, सफल अभ्यर्थी न्याय के इंतज़ार में
मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम जुनवानी में धोबी समाज की बैठक सम्पन्न, 20 तारीख को सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान