बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बार काउंसिल चुनाव 2025 के परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बार काउंसिल चुनाव नियम 2006 के नियम 30 के तहत घोषित इस अधिसूचना में 30 सितंबर को हुए मतदान में विजयी 25 अधिवक्ताओं की सूची सम्मिलित है। परिणामों में इस बार बिलासपुर ने सर्वाधिक दबदबा बनाया है। कुल 25 पदों में से 8 पद बिलासपुर के अधिवक्ताओं ने अपने नाम किए हैं। दुर्ग और रायपुर से 4-4, कोरबा और अंबिकापुर से 2-2 तथा धमतरी, जांजगीर, राजनांदगांव, सूरजपुर और कसडोल से 1-1 अधिवक्ता निर्वाचित हुए हैं।

00 देश का सबसे कम उम्र का बार काउंसिल सदस्य बना बिलासपुर का रवि
घोषित परिणामों में सबसे बड़ी उपलब्धि बिलासपुर के युवा अधिवक्ता रवि सिंह राजपूत के नाम रही, जो पूरे देश में सबसे कम उम्र के बार काउंसिल सदस्य चुने गए हैं। मात्र 28 वर्ष की उम्र में इस उपलब्धि को हासिल कर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले हरियाणा के सुमेर सिंह 32 वर्ष की उम्र में देश के सबसे युवा सदस्य थे, जिसका रिकॉर्ड अब रवि सिंह ने तोड़ दिया है।
रवि सिंह ने 2021 में के.आर. लॉ कॉलेज, बिलासपुर से एलएलबी की डिग्री उत्तीर्ण की और उसी वर्ष हाईकोर्ट में रजिस्ट्रेशन कराया। वे पिछले चार वर्षों से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट और जिला न्यायालय बिलासपुर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके समर्थकों का मानना है कि वे अध्यक्ष पद की दावेदारी में भी मजबूत दावेदार साबित हो सकते हैं।

00 कठिन प्रक्रिया के बाद आया परिणाम
इस चुनाव में 23 हजार में से 13,929 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। 13 अक्टूबर से हाईकोर्ट परिसर में मतगणना शुरू हुई, जो करीब 40 दिनों तक चली। सभी औपचारिकताओं के बाद 108 प्रत्याशियों में से 25 को विजयी घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के इतिहास में यह चुनाव न केवल युवा नेतृत्व के उभार का संकेत है, बल्कि बिलासपुर की मजबूत पकड़ को भी प्रदर्शित करता है।
00 जीत दर्ज करने वाले सदस्यों की सूची
* कमल किशोर पटेल बिलासपुर
* शैलेन्द्र दुबे बिलासपुर
* चंद्रप्रकाश जांगड़े बिलासपुर
* प्रभाकर सिंह चंदेल बिलासपुर
* रूपेश कुमार त्रिवेदी बिलासपुर
* अनिल सिंह चौहान बिलासपुर
* रवि सिंह राजपूत बिलासपुर
* आलोक कुमार गुप्ता बिलासपुर
* नरेन्द्र कुमार सोनी दुर्ग
* संतोष कुमार वर्मा दुर्ग
* उत्तम कुमार चंदेल दुर्ग
* बादशाह प्रसाद सिंह दुर्ग
* बृजेश नाथ पांडे रायपुर
* फैसल रिज़वी रायपुर
* विवेकानन्द भोई रायपुर
* विराट वर्मा रायपुर
* प्रवीण गुप्ता अंबिकापुर
* जनार्दन कुमार त्रिपाठी अंबिकापुर
* रवीन्द्र कुमार पाराशर कोरबा
* अशोक कुमार तिवारी कोरबा
* भास्कर प्रसाद साहू कसडोल
* गणेश राम गुजराल जांजगीर
* शत्रुहन सिंह साहू धमतरी
* प्रशांत तिवारी राजनांदगांव
* अनिल कुमार गोयल सूरजपुर
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in



More Stories
डिग्री से ज्यादा स्कील बढ़ाने पर ध्यान दें युवा : राज्यपाल
स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में मनाया गया सुशासन दिवस
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 187 करोड़ के 23 कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन