बिलासपुर – रजककार विकास बोर्ड के तत्वाधान में लॉन्ड्री वर्कर्स संगठन की बैठक एवं दीप मिलन समारोह का आयोजन बैसवारा रजक समाज भवन में किया गया

राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में लॉन्ड्री संगठन का विस्तार करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नई समिति में संरक्षक बाबा रजक और रमेश रजक, अध्यक्ष अजय रजक, उपाध्यक्ष सुनीत रजक एवं लक्ष्मी रजक, सचिव सुदर्शन रजक, सहसचिव सूर्यकांत निर्मलकर, कोषाध्यक्ष रोहित रजक तथा सह-कोषाध्यक्ष बब्बू रजक को जिम्मेदारी सौंपी गई। बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने कहा कि धोबी समाज का पारंपरिक व्यवसाय कपड़ा धोना और प्रेस करना रहा है, तथा इसे सुदृढ़ करने के लिए रजक गुढ़ी कम्युनिटी वॉशिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में बजरंग रजक, होरीलाल रजक (बाबा), निलेश रजक, मोनू रजक, दीपक रजक, पवन रिशु निर्मलकर कल्लन रजक बब्बू निर्मलकर, संतोष रजक, राजू रजक, प्रभात सोनछत्र, शिव निर्मलकर, गंगा बाई रजक, वासुदेव निर्मलकर, अखिलेश रजक, आकाश रजक, अमन रजक, प्रताप निर्मलकर सहित अनेक सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सूरज निर्मलकर ने किया।

इस अवसर पर भाजपा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को रजककार बोर्ड के माध्यम से धोबी समाज तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया, ताकि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को लाभ मिल सके। कार्यक्रम में समाज के उत्थान, संगठन की मजबूती और नए केंद्रों की स्थापना पर भी चर्चा की गई।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in



More Stories
डिग्री से ज्यादा स्कील बढ़ाने पर ध्यान दें युवा : राज्यपाल
स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में मनाया गया सुशासन दिवस
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 187 करोड़ के 23 कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन