मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जुनवानी में धोबी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 20 तारीख को आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने की।
प्रहलाद रजक ने कहा कि यह सम्मेलन समाज की एकता, जागरूकता और संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। बैठक में समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। ग्राम जुनवानी के सरपंच संजय रजक सहित अनेक गणमान्य जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बैठक में प्रमुख रूप से कामता रजक, मिथुन रजक, गंगाराम रजक, रोहित रजक, जगमोहन रजक, रमेश रजक, रोशन निर्मलकर, अभय रजक, नितेश रजक, रामलाल रजक, सुभाष रजक, सत्यम धोबी, रामशरण रजक, बिंदेश्वर रजक, संतोष रजक, दिलीप कुमार रजक, राजू कुमार, राजा के जग्गू राम रजक, रज्जू कुमार रजक, ओमप्रकाश रजक, राम बहोरिक रजक,
घनश्याम लाल रजक, सूर्य प्रकाश रजक, सुंदरम रजक, अमित कुमार रजक, मुकेश रजक, बहादुर रजक, यश रजक, श्याम रजक, जागेश्वर रजक, साहिल रजक, रामकलेश रजक, मोहित राम रजक, लखन लाल रजक, शंभू रजक, प्रमोद रजक, राजेंद्र कुमार रजक, चल कुमार रजक, रामेश्वर धोबी, राधेश्याम रजक, वेद प्रसाद रजक, परदेसी रजक, दिल मोहन रजक, कृष्णा रजक, राजाराम रजक, रामकुमार रजक सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
बैठक में सभी ने एक स्वर में समाज के विकास हेतु एकजुटता और सहभागिता का संकल्प लिया।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in
More Stories
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण के अध्यक्ष पद पर नारायण सिंह की नियुक्ति
पटवारी संघ के विरोध से अटका प्रमोशन, सफल अभ्यर्थी न्याय के इंतज़ार में
संत गाडगे युवा सम्मेलन की महा बैठक बिलासपुर में संपन्न, युवाओं में दिखा उत्साह