बिलासपुर, 26 दिसम्बर 2025/संभागीय कमिश्नर सुनील जैन एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कोटा विकासखण्ड के पीपरतराई धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान औसत गुणवत्ता से कम दर्जा वाले धान खरीदी का मामला सामने आया।

जैन ने वहां की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और खाद्य विभाग से इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। किसानों की सुविधा के लिए भी किसी प्रकार का इंतजाम नहीं होना पाया गया और केन्द्र में धान की स्टेकिंग भी सही तरीके से नहीं थी। जैन ने धान बेचने पहुंचे कुछ किसानों से भी चर्चा की और अच्छी तरह से सुखाकर और साफ-सुथरा कराकर बेचने के लिए आने का आग्रह किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी, उपायुक्त विकास एचएस चौहान, एसडीएम नितिन तिवारी, तहसीलदार राठौर भी उपस्थित थे।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in



More Stories
संभागीय कमिश्नर सुनील जैन ने दौरा कर एसआईआर का लिया जायजा
राज्य के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा
बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ