December 26, 2025

शुरू हुआ सप्ताह भर का प्रशासन गाँव की ओर अभियान, गांव-गांव पहुंचकर अधिकारी कर रहे समाधान

Share this

बिलासपुर, 19 दिसम्बर 2025/भारत शासन के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएपीआरजी) द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर जीजीडब्ल्यू अभियान शुरू हुआ। यह अभियान 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक समस्त ग्राम पंचायत, ब्लॉक मुख्यालय में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान का उद्देश्य सुशासन को बढ़ावा देना है। सुशासन सप्ताह के दौरान विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा इन विशेष शिविरों के माध्यम से ना केवल आम जनता की शिकायतों का समाधान किया जाएगा बल्कि सार्वजनिक सेवाओं में सुधार भी किया जाएगा। विशेष शिविरों में शासन में जवाबदेही, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया जाएगा। इन शिविरों में आमजन अपनी समस्यायों के निराकरण हेतु संपर्क कर सकते है इस हेतु विभिन्न समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जागरूकता प्रसारित की जा रही है।

 जिला स्तर पर 23 दिसम्बर को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के भूतपूर्व कलेक्टर संजय अलंग (सेवा नि.) आईएएस मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान सुशासन गतिविधियों से संबंधित प्रथाओं और सफल प्रक्रियाओं से सभी आमजन और सेवा प्रदाता रूबरू होंगे तथा दिनांक 24 दिसम्बर को जिला स्तरीय प्रशासन गांव की ओर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिले के सभी ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन 19 से 23 दिसम्बर के मध्य किया जायेगा। खंड स्तरीय शिविर का आयोजन तखतपुर में 23 दिसम्बर को ग्राम काठाकोनी में, मस्तुरी जनपद स्तरीय ग्राम टिकारी में, जनपद बिल्हा, एवं कोटा में 23 दिसम्बर को को किया जा रहा है। इसमें भी आम जन अपनी समस्या के निराकरण हेतु संपर्क कर सकते है। इस हेतु प्रशासन द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर जीजीडब्ल्यू पोर्टल https://darpgapps.nic.in/GGW25 का निर्माण किया है जिसके अंतर्गत शिविरों में आ रही समस्याओ में निराकृत समस्या की जानकारी, ग्राम पंचायत में सुशासन को बढ़ावा देने वाली उत्कृष्ट प्रथाओं की जानकारी भी पोर्टल में दर्ज कराया जायेगा। 

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in