बिलासपुर, 26 दिसम्बर 2025/संभागीय कमिश्नर एवं चुनाव आयोग के रोल आबजर्वर सुनील जैन एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दौरा कर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निगम क्षेत्र के कोनी सहित गनियारी एवं पीपरतराई के एक दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। बूथ में मौजूद बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के बीएलए से चर्चा की। उन्होंने संबंधित मतदान केन्द्रों में कम हुए मतदाताओं की संख्या और इनके कारणों की जानकारी ली। आपने नये मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में बीएलओ से पूछताछ की। चुनाव आयोग द्वारा इसके लिए निर्धारित फार्म को अच्छी तरह से पढ़ एवं समझकर आगे काम बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले नव विवाहित बहुओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए आवेदन मिल सकते हैं। लगभग 15-20 नये मतदाता हर मतदान केन्द्र में आ सकते हैं। इसलिए सभी तरह के जरूरी फार्म हर समय उपलब्ध रहने चाहिए। उम्र एवं निवास के समर्थन में जरूरी दस्तावेज जमा कराने हांेगे। उन्होंने राजनीतिक दलों के बीएलए को इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।
जैन ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा है कि एक भी पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से वंचित नहीं होने चाहिए और न ही एक भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए। दावा आपत्ति एवं नये मतदाता जोड़ने की कार्यवाही आगामी 22 जनवरी तक की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी एवं उपायुक्त विकास एचएस चौहान भी दौरे में साथ थे।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in



More Stories
राज्य के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा
कमिश्नर सुनील जैन ने पीपरतराई धान खरीदी केन्द्र की जांच के दिए निर्देश
बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ