बिलासपुर। अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात देशभर में भक्तों का उत्साह अद्वितीय है। रामनगरी के दिव्य दर्शन की पावन अभिलाषा को साकार करने बिलासपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रवीण झा ने एक अनूठी पहल की है। हर वर्ष 1008 श्रद्धालुओं को श्रीराम दरबार की मंगलमयी यात्रा कराने का संकल्प लेते हुए, इस वर्ष वे 21 भव्य बसों की व्यवस्था कर रहे हैं। यह यात्रा पूर्णतः निःशुल्क होगी। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद रूपी भोजन, नाश्ता, अयोध्या में ठहरने की सुविधा तथा दर्शन के उपरांत सुरक्षित वापसी की संपूर्ण व्यवस्था उनकी सेवा भावना से ओतप्रोत टीम द्वारा की जाएगी।
शनिवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते श्री झा ने बताया कि रामलला की मूर्ति स्थापित किए जाने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अचानक उनके मन में विचार आया कि क्यों न बिलासपुर संभाग के श्रद्दालुओ को रामलला के दर्शन करवाने की व्यवस्था की जाए। इसी विचार को मूर्त रूप देते हुए यह निर्णय लिया गया कि बिलासपुर संभाग से 1008 श्रद्धालुओं को हर साल रामनवमी पर रामलला के दर्शन के लिए निःशुल्क अयोध्या ले जाया जाएगा। इसमें 18 साल से 65 साल की आयु वाले ऐसे श्रद्धालु जो रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहते है उन्हे अपना आधार कार्ड और दो फोटो लेकर नियत स्थान पर स्वयं आकर पंजीयन कराना पड़ेगा। पहले आया पहले पाया की तर्ज पर पंजीयन कराए गए 1008 लोगो को बस से अयोध्या ले जाया जाएगा। 1008 से ज्यादा पंजीयन हो जाने पर बाकी लोगों को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा और उन्हें अगली यात्रा में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवीण झा ने बताया कि यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस वर्ष यात्रा 05 अप्रैल को होगी ।पुलिस मैदान से लगभग 21 बसें और कई कार रवाना की जाएगी ।श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा,उनकी देखरेख के लिए स्वयं सेवकों की टीम और मेडिकल दल भी साथ रहेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत
श्री झा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर चूंकि रामलला के दर्शन के लिए पूरे देश भर से श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी इसलिए बिलासपुर के श्रद्धालु जनों को दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट से बातचीत की जाएगी।अयोध्या में श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
8 मार्च से प्रारंभ होगा पंजीयन
अयोध्या यात्रा के लिए पंजीयन अनिवार्य है। राम लला दर्शन परिवार के सदस्य रामप्रताप सिंह, प्रफुल्ल शर्मा, रौशन सिंह, राजीव अग्रवाल एवं रिंकू मित्र ने बताया कि यात्रा के लिए 8 मार्च से पंजीयन प्रारंभ होगा। 18 से 65 वर्ष आयु के कोई भी व्यक्ति यात्रा कर सकेंगे। बशर्तें पूर्ण रूप से स्वस्थ होना चाहिए। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीट आरक्षित की जाएगी। अंजनी ई प्लाजा ऑफिस न.- प्रथम तल FF 24 सीएमड़ी चौक तारबाहर थाना के बगल में पंजीयन फार्म प्राप्त किया जा सकता है।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in
More Stories
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण के अध्यक्ष पद पर नारायण सिंह की नियुक्ति
पटवारी संघ के विरोध से अटका प्रमोशन, सफल अभ्यर्थी न्याय के इंतज़ार में
मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम जुनवानी में धोबी समाज की बैठक सम्पन्न, 20 तारीख को सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान