December 26, 2025

रजक कार्ड बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद का शहर आगमन, युवाओं ने किया स्वागत, युवक-युवती सम्मेलन व भूमि पूजन पर हुई चर्चा

Share this

बिलासपुर सर्किट हाउस बिलासपुर में रजक समाज के युवाओं की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें रजक कार्ड बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक जी का गरिमामय आगमन हुआ। उनके पहुंचने पर जिलेभर से आए युवा रजक टीम ने गर्मजोशी से स्वागत किया और समाज की एकजुटता का परिचय दिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रहलाद रजक जी ने समाज की एकता और युवाओं की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान और भविष्य की दिशा तय करने में युवा शक्ति सबसे अहम है। इसी क्रम में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में युवक-युवती परिचय सम्मेलन, युवा रोजगार एवं कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, खेल-कूद गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी पर भी सहमति बनी।

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें, ताकि समाज की एकजुटता और मजबूती का संदेश पूरे क्षेत्र में पहुंचे। प्रहलाद रजक जी ने यह भी कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इस मौके पर उपस्थित युवा सदस्यों ने भी समाज के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया। बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और सभी युवाओं ने मिलकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।

 

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष प्रहलाद रजक जी का सभी ने आभार व्यक्त किया और यह संकल्प लिया कि समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in