December 26, 2025

आज फिर सवा तीन लाख से ज्यादा का अवैध धान जब्त, जिले में अवैध धान के खिलाफ लगातार जारी है कार्रवाई

Share this

बिलासपुर, 11 दिसम्बर 2025/जिले में अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन के विरूद्ध अभियान जारी है। कलेक्टर के निर्देश पर पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 106.8 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। जब्त किये गये धान की कीमत लगभग सवा तीन लाख रूपए से ज्यादा है। संयुक्त जांच दल द्वारा कृषि उपज मंडी समिति कोटा क्षेत्र अंतर्गत मारुती ट्रेडिंग कंपनी कोटा के गोदाम से 26 क्विंटल (65 कट्टा) एवं कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर क्षेत्र अंतर्गत दोल राम पटेल डबरी पारा सरकंडा के गोदाम से 24 क्विंटल (60 कट्टी) जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पटेल किराना स्टोर डोल राम पटेल उरैयापारा नग़ोई के यहां से 24 क्विंटल (60 कट्टी) धान जब्त कर मंडी अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की गई। नारायण किराना स्टोर प्रोपराइटर नारायण साहू बैमा के यहां से 24 क्विंटल (60 कट्टी) धान जब्त कर कार्यवाही की गई। ग्राम खैरा पंधी के किराना दुकान संचालक मदन पटेल के दुकान गोदाम में 22 कट्टा 8.80 क्विंटल धान का अवैध स्टॉक पाये जाने पर खाद्य एवं मंडी विभाग के द्वारा मंडी अधिनियम के अंतर्गत जब्ती की कार्यवाही की गई। कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी की सम्पूर्ण अवधि तक इस तरह की छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी।  

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in