December 26, 2025

आधारशिला विधा मंदिर विद्यालय में आज हर्ष और उल्लास के साथ आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया

Share this

बिलासपुर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविता जनस्वामी,विद्यालय के चेयरमैन सर एवं रश्मी श्रीवास्तव मैम। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के संस्थापक महोदय अटल श्रीवास्तव एवं नीतू श्रीवास्तव मैम साथ मे विद्यालय की प्रिंसिपल जी.आर मधुलिका मैम और विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल जोशी सर, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से वातावरण और अधिक प्रेरणादायी बन गया।

मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और छात्रों और अभिभावको द्वारा तैयार किए गए व्यंजन और खेल। बच्चों द्वारा लगाया गया नूडल्स, भेल, मोमोस, केसर दूध, हस्तकला मेहंदी , गेम ज़ोन जैसे आकर्षक स्टॉल मेले का मुख्य केंद्र रहे।

चेयरमैन सर ने छात्रों की रचनात्मकता व टीमवर्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ाते हैं। स्कूल के फ़ाउंडर महोदय ने भी विद्यार्थियों के उत्साह, अभिभावकों की सहभागिता और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की।

मेले में अभिभावकों, विद्यार्थियों और समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था, जो पूर्णतः सफल रहा।

अंत में, विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in