August 1, 2025

युवा गाडगे सम्मेलन को लेकर रजककार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने की युवाओं के साथ बैठक

Share this

बिलासपुर। आगामी युवा गाडगे सम्मेलन को लेकर रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष  प्रहलाद रजक द्वारा समाज के युवाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली गई।

बैठक में प्रहलाद रजक ने सम्मेलन को उत्सवपूर्व आयोजित करने पर सहमति जताई और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी को भी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की बात कही और सभी युवाओं से अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

बैठक में समाज के वरिष्ठजनों सहित कई उत्साही युवा शामिल हुए। के.एल. निर्मलकर,  मुन्ना निर्मलकर, मोनू रजक, प्रभात सोनछत्र, सूर्यकांत निर्मलकर,विद्यानंद निर्मलकर, दीपक निर्मलकर, विशाल निर्मलकर, राजकुमार निर्मलकर, रामदयाल निर्मलकर, कुलदीप रजक, ब्रजराज रजक, पीयूष कांत रजक, धनेश रजक, ऋषिराज रजक, आदित्य रजक, तुषार निर्मलकर, यमन रजक, वैभव रजक, अमित रजक, हर्ष रजक, विक्रांत निर्मलकर, अनिल निर्मलकर एवं योगेश रजक प्रमुख रूप से बैठक में मौजूद रहे।

सम्मेलन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी ने मिलकर कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा बनाना प्रारंभ कर दिया है। समाज के युवाओं से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें इस ऐतिहासिक सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल समाज की एकता और जागरूकता का प्रतीक होगा, बल्कि युवा शक्ति की सामूहिक पहल का प्रभावशाली उदाहरण भी बनेगा।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in