December 26, 2025

संभागायुक्त सुनील जैन ने ली राजनीतिक दलों की बैठक, छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाने में मदद करें बीएलए

Share this

बिलासपुर, 26 दिसम्बर 2025/चुनाव आयोग के रोल आब्जर्वर एवं संभागायुक्त सुनील जैन ने एसआईआर को लेकर मंथन सभाकक्ष में राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य त्रुटिरहित एवं स्वच्छ मतदाता सूची तैयार किया जाना है।

एक भी पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से छूटना नहीं चाहिए तथा कोई भी अपात्र मतदाता का नाम इसमें जुड़ना नहीं चाहिए। इसे देखना एवं निगरानी करना चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भी जिम्मेदारी है। इसलिए बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आग्रह उन्हें किया गया। बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित भाजपा, कांगेेस, बसपा, माकपा और आप राजनीतिक दल के पदाधिकारी मौजूद थे।

संभागायुक्त जैन ने बैठक में अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार दिनांक 23.12.2025 को निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। जिसके अनुसार बिलासपुर जिले के अंतर्गत पेण्ड्रा एवं पथरिया सहित कुल 2028 मतदान केन्द्रों में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 667939, कुल महिला मतदाताओं की संख्या 644230, तृतीय लिंग 54 मिलाकर कुल 13,12,223 मतदाता दर्ज है। मतदाता सूची में से मृत्यु 71769, स्थानांतरण 169397, अनुपस्थित 102471, पूर्व से दर्ज 17727 एवं अन्य कारणों से 2183 कुल 363547 मतदाता कम हुए हैं। रोल आब्जर्वर ने अवगत कराया कि निर्वाचक नामावली में कुल जनसंख्या का 62 से 63 प्रतिशत मतदाता होने चाहिए जो कि वर्तमान में 61 प्रतिशत से अधिक है। सभी 18 से अधिक आयु के नागरिकों एवं नवविवाहित महिलाओं का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए। निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं सुधार करने की प्रक्रिया प्रगति में है।

एएसडी मतदाता की सूची को बीएलओ के द्वारा बीएलए को प्रदाय किया गया है, उक्त सूची का election.cg.gov.in लिंक के माध्यम से देखा जा सकता है। एएसडी सूची में दर्ज मतदाता आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 06 के साथ वैध दस्तावेज के साथ आवेदन देकर स्वयं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। पात्र का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु बीएलए की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा बीएलए नियुक्त करने स्मरण कराया गया। मतदाता जिस क्षेत्र में निवास कर रहा है उसी क्षेत्र के मतदाता सूची में उसका नाम नियमानुसार सम्मिलित होना चाहिए। वोटर्स हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से भी मतदाता स्वयं का नाम जोडने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए आयोग द्वारा निर्धारित 13 प्रकार के वैध दस्तावेजों की सूची प्रदाय की गई। विदेश में रह रहे नागरिकों के लिए ऑन लाईन आवेदन कर नाम जुडवाने की सुविधा आयोग से प्रदान की गई है। सेवा मतदाताओं की मतदाता सूची के प्रकाशन की जानकारी प्रदाय की गई। उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधि के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में सशोधित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in