December 26, 2025

लोक गायिका आरू साहू, बस्तर और काफिला बैंड की खास प्रस्तुति

Share this

बिलासपुर,24 दिसंबर,2025/युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को होगा। इस महोत्सव में प्रदेशभर से चयनित युवा कलाकार अपनी सांस्कृतिक, संगीत एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से समृद्ध छत्तीसगढ़ी संस्कृति और युवा शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को राज्यपाल रामेन डेका द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। समापन समारोह में आरु साहू के लोक गायन के साथ काफिला ,स्वप्निल और दायरा बस्तर बैंड की प्रस्तुति होगी। 

    महोत्सव की शुरुआत शाम 4:30 बजे स्वप्निल लाइव बैंड की संगीतमय प्रस्तुति से होगी। इसके बाद 5:30 से 6:30 बजे तक लोक गायिका आरू साहू अपनी विशेष प्रस्तुति देंगी,जो युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। शाम 7:00 से 8:00 बजे तक पुरस्कार वितरण समारोह होगा, जिसमें माननीय राज्यपाल रामेन डेका द्वारा विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में रात 8:30 से 9:30 बजे तक ‘दायरा’ (बस्तर बैंड) द्वारा पारंपरिक लोकसंगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।वहीं रात 9:30 से 10:30 बजे तक ‘क़ाफ़िला बैंड’ अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अधिक से अधिक संख्या में आम नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in