December 26, 2025

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 23वीं भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ 19 दिसंबर को, महामहिम राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

Share this

रायपुर।- रायपुर नगर निगम भारोत्तोलन संघ, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 23वीं भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन आगामी 19 से 21 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। यह आयोजन खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभावान भारोत्तोलक खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और भारोत्तोलन खेल को नई दिशा प्रदान करना है

कार्यक्रम का शुभारंभ 19 दिसंबर को गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी को आमंत्रित किया गया है। रायपुर नगर निगम भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष डॉ. टिकेश्वर कुमार एवं पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल से सौजन्य भेंट कर औपचारिक आमंत्रण प्रदान किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

अध्यक्ष डॉ. टिकेश्वर कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर हैं और खिलाड़ियों के ठहरने, प्रशिक्षण तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए मंच प्रदान करेगी, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा सकें।रायपुर नगर निगम भारोत्तोलन संघ ने खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे इस राज्य स्तरीय आयोजन में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। आयोजन समिति का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और युवाओं में स्वास्थ्य एवं अनुशासन के प्रति जागरूकता लाना है।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in