प्रत्येक रक्तदाता को दिया गया हेलमेट, लर्निंग लाइसेंस एवं प्रशस्ति-पत्र
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस एवं रजत जयंती के अवसर पर मंगलवार को डी.पी. विप्र विधि महाविद्यालय, अशोक नगर में स्वराज संगठन परिवार की ओर से रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अन्नूभाई सोनी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं राज्य गीत के साथ किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर कुल 107 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही 200 से अधिक लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन जांच और सामान्य परामर्श शामिल था। स्वराज संगठन परिवार के सदस्य पुष्पराज साहू, वेद सिंह, सुमीत सिंह ठाकुर, अमित घृतहलरे और आदर्श तिवारी सहित छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिकित्सक दल ने भी लोगों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, संतुलित आहार और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।

00 रक्तदाता को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र का वितरण

स्वराज संगठन के सुमीत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे मानवता के कार्य से समाज में जीवन बचाने की संस्कृति विकसित होती है। प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट, दोपहिया लर्निंग लाइसेंस और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान “रक्त देकर आप बचाएंगे लोगों की जान, हेलमेट देकर हम बचाएंगे आपकी जान” का संदेश दिया गया।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in



More Stories
डिग्री से ज्यादा स्कील बढ़ाने पर ध्यान दें युवा : राज्यपाल
स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में मनाया गया सुशासन दिवस
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 187 करोड़ के 23 कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन