बिलासपुर, 7 नवम्बर 2025/ जिला पुलिस बल में आरक्षक चालक एवं आरक्षक ट्रेडमेन के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 17 नवम्बर से 19 नवम्बर तक ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया है।
पूर्व में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण एवं लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को इस टेस्ट के लिए बुलाया गया है। सीधी भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित यह टेस्ट संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान मंे 17 नवम्बर से शुरू होगा। बिलासपुर सहित कोरबा एवं जीपीएम जिले के लिए आरक्षक चालक एवं ट्रेडमेनों की भर्ती इसमें की जायेगी। । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने बताया कि टेस्ट के पहले दिन 17 नवम्बर को बिलासपुर जिले में आरक्षक चालक के लिए 100, आरक्षक कुक ट्रेड के लिए 5, आरक्षक नाई ट्रेड के लिए 11 और आरक्षक टेलर ट्रेड के लिए 4 अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिए बुलाया गया है। दूसरे दिन 18 नवम्बर को बिलासपुर जिले में आरक्षक चालक के लिए 65, कोरबा जिले के आरक्षक चालक के लिए 4, जीपीएम जिले में आरक्षक चालक के लिए 6 और कोरबा जिले में ही आरक्षक डीआर के लिए 15 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। तीसरे दिन टेबल वर्क के लिए आरक्षित रखा गया है। अभ्यर्थियों को टेस्ट में शामिल होने के लिए व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। आरक्षक चालक पद के अभ्यर्थियों को हेवी ड्राइविंग लाईसेंस की मूल प्रति साथ में लाना है। पुलिस परेड मैदान में निर्धारित तिथि को सवेरे 6 बजे उपस्थित होना होगा। भर्ती प्रक्रिया के दौरान मोबाईल लाना या इसका उपयोग करना सर्वथा प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा है कि भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से होगी। लिहाजा अभ्यर्थी किसी प्रकार के झांसे, धोखाधड़ी अथवा जालसाजी के फेर में न फंसे। किसी के अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in



More Stories
डिग्री से ज्यादा स्कील बढ़ाने पर ध्यान दें युवा : राज्यपाल
स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में मनाया गया सुशासन दिवस
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 187 करोड़ के 23 कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन