December 26, 2025

राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित कार्यक्रम आज सीएमडी कॉलेज मैदान में

Share this

बिलासपुर, 19 दिसंबर 2025/राज्य सरकार के गठन के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन की उपलब्धियों जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों को आम नागरिकों तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से सीएमडी कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शाम 4 बजे से छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेले के साथ आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचना है। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही लोग यहां महिला समूह सस्वाद द्वारा बनाए गए पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की विविधता, स्वाद और संस्कृति का आनंद ले सकेंगे। यहां स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी और लोग खरीदारी भी कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न प्रमुख योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मनोरंजक खेल गतिविधियां व विभिन्न भागीदारी कार्यक्रम शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं की जानकारी रोचक और सरल तरीके से दी जाएगी। इसके साथ ही लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शानदार प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नृत्य, गीत एवं सांस्कृतिक विधाओं की झलक देखने को मिलेगी।स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रम में मंच दिया जाएगा।

प्रतियोगिताओं एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक गिफ्ट वाउचर एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जनसंपर्क विभाग द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में सहभागी बनें, शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और छत्तीसगढ़ी संस्कृति, स्वाद एवं मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम का आनंद उठाएं।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in