December 26, 2025

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सकरी बटालियन में जागरूकता कार्यक्रम

Share this

बिलासपुर, 16 दिसंबर, 2025/राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत 2nd बटालियन सकरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी ने उपस्थित कैडेटों को एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक कर, इसके प्रभावी बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। 

   जिला नोडल अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी ने कैडेटों को संबोधित करते हुए एड्स रोग की प्रकृति, इसके फैलने के कारण, प्रारंभिक लक्षण, जांच की प्रक्रिया तथा उपलब्ध उपचार के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईवी/एड्स एक संक्रामक रोग है, लेकिन सही जानकारी, सुरक्षित व्यवहार और समय पर जांच एवं उपचार के माध्यम से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का उपयोग एवं संक्रमित रक्त के माध्यम से संक्रमण फैलने के खतरों पर प्रकाश डाला तथा इससे बचाव के उपायों को विस्तार से समझाया। डॉ. बांधी ने यह भी कहा कि एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों और भेदभाव को समाप्त करना आवश्यक है। उन्होंने कैडेटों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने आसपास के लोगों को भी सही जानकारी देकर समाज में सकारात्मक संदेश फैलाएं।

    कार्यक्रम में बटालियन इंचार्ज डॉ. नीरज शर्मा, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के समन्वयक आशीष सिंह, इंचार्ज सहित बटालियन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in