साप्ताहिक जनदर्शन: कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिए निर्देश।
बिलासपुर, 18 नवम्बर 2025 कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया। जनदर्शन में आज 65 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए।

जनदर्शन में आज ग्राम गतौरा निवासी सुनीता राठौर ने शौचालय निर्माण के लिए लंबित वित्तीय सहायता दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि दो साल पहले 12 हजार स्वीकृति मिलने के बाद अपने निवास पर शौचालय निर्माण करवाया था। लेकिन आज तक उन्हें यह राशि प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। तारबहार निवासी शेख साबिर ने अपने पुत्र के किडनी रोग से ग्रसित अपने पुत्र के लिए दवाई खरीदने सहायता राशि का अनुरोध किया। कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसायटी को उनका आवेदन प्रेषित करते हुए यथासंभव सहयोग के निर्देश दिए। बिरकोना निवासी गुमती बाई यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा कि मेरा राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है। मेरे नाम न कोई संपत्ति है और न ही नौकरी। कलेक्टर ने खाद्य नियंत्रक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम आकडीह निवासी सुरेश केंवट ने भी जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। सुरेश केंवट प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही है। उनके पीएम आवास के उपर उच्च शक्ति के विद्युत लाईन है। बार-बार निवेदन के बाद भी बिजली विभाग द्वारा इसे शिफ्ट नहीं किया गया है। उन्हें योजना की दो किस्त मिल चुकी है। तीसरी किस्त ढलाई करने पर मिलेगा लेकिन विद्युत लाईन के कारण ढलाई कार्य नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर ने बिजली विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। बिलासपुर के वार्ड क्र 9 निवासी शत्रुहन बंजारे ने अपनी दिव्यांग पुत्री मंजुला के नाम से विकलांग पेंशन एवं राशन कार्ड दिलाने की मांग की है। उनका आवेदन समाज कल्याण एवं खाद्य विभाग को भेजते हुए कार्यवाही करने को कहा।
तुर्काडीह निवासी रवि माथुर ने अपने पुत्र के तालाब में ढूबने से हुई मौत का मुआवजा तीन साल बाद भी नहीं मिलने का जिक्र करते हुए त्वरित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने एसडीओ मस्तुरी को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उस्लापुर के निवासी लोमश साहू ने हल्का पटवारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर नहीं करने की शिकायत की। कलेक्टर ने तखतपुर के एसडीएम को इसकी जांच कर उनका काम कराने के निर्देश दिए। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम हरदीकला निवासी किसान तिरलोकी कौशिक ने अपने खेत में लगे बिजली कनेक्शन के तार को अत्यधिक पुराने एवं जीर्णशीर्ण होने के कारण बदलने की मांग की है। कलेक्टर ने सीएसईबी को इस पर कार्यवाही करने को कहा है। पचपेड़ी तहसील के ग्राम ठाकुरदेवा निवासी मंगलीनबाई ने प्रधानमंत्री आवास की राशि नहीं दिये जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत द्वारा आधार कार्ड में जाति का उल्लेख नहीं है करके स्वीकृत राशि नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। मल्हार निवासी संजीव त्रिपाठी ने मल्हार के मंदिर व मुख्य मार्ग के सामने से मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम मस्तुरी को इस पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in



More Stories
डिग्री से ज्यादा स्कील बढ़ाने पर ध्यान दें युवा : राज्यपाल
स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में मनाया गया सुशासन दिवस
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 187 करोड़ के 23 कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन