August 2, 2025

निषाद समाज कर्मचारी अधिकारी का प्रदेश स्तरीय वार्षिक बैठक बालोद शिवनी में संपन्न

Share this

बालोद रविवार दिनांक 15/06/25 को बालोद जिले के ग्राम शिवनी में निषाद समाज कर्मचारी अधिकारी का वार्षिक सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया था।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा भगवान राम के तेल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में  देव लाल निषाद जिला अध्यक्ष बालोद ने स्वागत भाषण के दौरान समाज में अधिकारी कर्मचारीयो की भूमिका, सामाजिक जनगणना में अनिवार्य रूप से केवट लिखवाना जाना , संयुक्त खाता खोलने और प्रतिमाह 100 रुपया सहयोग राशि, प्रत्येक महीने के 5 तारीख तक जमा करने संबंधी जानकारी दिया गया ।जिसको बैठक के द्वितीय पाली में सर्वसम्मति से प्रदेश के महासचिव श्री मनोहर निषाद और  राजेंद्र निषाद जिला अध्यक्ष बालोद के समक्ष सर्व सम्मति से पारित किया गया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मनोहर निषाद ने बताया कि एकता और संगठन के सहयोग से बड़े से बड़े काम को मिनटों में किया का सकता है । समाज में एकता के कारण, रायपुर (फुडहर ) में समाज को एक एकड़ जमीन मिला ।

 प्रदेश अध्यक्ष अजीत नाविक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम संगठित होकर समाज को अच्छी दिशा दे सकते हैं। हम शिक्षित है और समाज को आर्थिक मानसिक और शारीरिक रूप से सहयोग देना नैतिक जिम्मेदारी बनता है।

कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव मनोहर निषाद जी के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष अजीत नाविक , जिला अध्यक्ष राजेन्द्र निषाद , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  काशीराम निषाद ,  टी आर निषाद , संतोष निषाद ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक  सर ने किया।

कार्यक्रम के दौरान बालोद जिले से

रविंद्र कुमार निषाद तहसील अध्यक्ष खिलावन निषाद तहसील संरक्षक तहसील उधो राम निषाद संरक्षक

संतराम निषाद तहसील सचिव

रमेश कुमार निषाद, ईश्वर निषाद , श्याम लाल निषाद , ईश्वर निषाद पंचायत सचिव , उधो राम निषाद चूड़ामणि निषाद डोमार से निषाद राम सिंह पारकर घनश्याम पारकर कमलेश कुमार निषाद रमेश कुमार निषाद टीका राम निषाद रमेश निषाद,

सामाजिक पंचगईहा कमिटी और सामाजिक पंच पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अंत में रविंद्र कुमार निषाद तहसील अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया ।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in