December 26, 2025

Yamaha Tirupati Balaji Blue Square Showroom में XSR 155 और FZ Rave का लॉन्च

Share this

बिलासपुर। Yamaha Motor India के अधिकृत डीलर Tirupati Balaji Blue Square Showroom में बुधवार को कंपनी के दो नए मॉडलों—Neo-Retro शैली की Yamaha XSR 155 और स्पोर्टी डिजाइन वाली नई FZ Rave—का विमोचन किया गया। दोनों मोटरसाइकिलों के लॉन्च के साथ बिलासपुर के प्रीमियम सेगमेंट में Yamaha ने अपनी उपस्थिति और सुदृढ़ की है।

लॉन्च कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  सुशांत शुक्ला (विधायक बेलतरा), वरिष्ठ समाजसेवी एस. पी. चतुर्वेदी,  रवि चतुर्वेदी , डॉ. संजय सिंह,  निशांत खंडेलवाल,  निखिल खंडेलवाल, श्विनीत चौहान और  मोनू खंडेलवाल, Yamaha Motor India से आए  प्रशांत, डॉ. संजय दुबे एवं श्रीमती श्रद्धा दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

शोरूम के प्रोप्राइटर अमन दुबे ने बताया कि XSR 155 और FZ Rave को बिलासपुर में युवाओं और प्रीमियम स्पोर्ट राइडर्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए बाजार में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि Yamaha सिर्फ वाहनों की बिक्री ही नहीं, बल्कि सुरक्षित, स्टाइलिश और अंतरराष्ट्रीय स्तर के राइडिंग अनुभव को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है। दुबे ने यह भी उल्लेख किया कि कंपनी के नए मॉडलों से शहर के युवा ग्राहक विकल्पों के मामले में काफी लाभान्वित होंगे, क्योंकि XSR 155 पारंपरिक स्वरूप में आधुनिक फीचर्स पेश करती है, जबकि FZ Rave स्पोर्टी लुक और प्रदर्शन के लिए अलग पहचान रखती है।

 

कार्यक्रम के दौरान Yamaha प्रतिनिधियों ने दोनों मॉडलों की तकनीक और विशेषताओं पर प्रकाश डाला। XSR 155 में 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन, छह-स्पीड ट्रांसमिशन और रेट्रो-स्टाइल फिनिशिंग दी गई है, जबकि FZ Rave को शहर और हाईवे पर आरामदायक स्पोर्ट राइडिंग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

 

इसके साथ ही Yamaha की लोकप्रिय स्कूटर रेंज—RayZR Hybrid, Fascino Hybrid और Aerox—के नवीन मॉडल भी प्रदर्शित किए गए। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि आगामी महीनों में Yamaha का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बिलासपुर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे ई-मोबिलिटी सेगमेंट को नए विकल्प मिलेंगे।

 

लॉन्चिंग समारोह में बड़ी संख्या में बाइक प्रेमी और शहर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे। दोनों मॉडलों को देखते हुए युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और कई ग्राहकों ने टेस्ट राइड के लिए पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का समापन अतिथियों के सम्मान के साथ किया गया।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in