बिलासपुर,17 दिसम्बर 2025/धान खरीदी अभियान के अंतर्गत अब तक जिले में 1.91 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। खरीदे गये धान की कीमत लगभग 453 करोड़ रूपये है। मार्कफेड से मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष की तुलना में 83 प्रतिशत धान की आवक हो चुकी है। 16 दिसम्बर को 13 हजार 270 मीटरिक टन धान की खरीदी की गई। समिति द्वारा खरीदे गये धान में से 1.80 लाख मी.टन धान को कस्टम मिलिंग के लिए राईस मिलर्स को डीओ जारी कर दिया गया है।
डीओ का प्रतिशत कुल खरीदे गये धान का 94 फीसदी है। इसमें से 1 लाख 7 हजार मीटरिक टन धान का उठाव भी किया जा चुका है। जारी डीओ के विरूद्ध 60 प्रतिशत धान का उठाव राईस मिलरों द्वारा किया जा चुका है। मालूम हो कि जिले में 1.33 लाख किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है। पंजीकृत किसानों में से लगभग 40 हजार किसानों ने अपने उपज का विक्रय कर लिया है। किसानों ने धान बेचने के उपरांत लगभग 72 हेक्टेयर रकबे का समर्पण किया है। जिले में 120 मिलरों द्वारा धान का उठाव कर कस्टम मिलिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in



More Stories
डिग्री से ज्यादा स्कील बढ़ाने पर ध्यान दें युवा : राज्यपाल
स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में मनाया गया सुशासन दिवस
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 187 करोड़ के 23 कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन