December 26, 2025

ब्राह्मण प्रीमियर लीग में हर दयाल हॉक्स की तैयारी तेज, मालिक ऋषभ शर्मा कर रहे खास प्रयास

Share this

 

बिलासपुर ब्राह्मण प्रीमियर लीग (BPL) क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस विशेष टूर्नामेंट में ब्राह्मण समुदाय की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने का उद्देश्य रखा गया है, जहां खेल के माध्यम से एकता और सहयोग को बढ़ावा दिया जाता है। इस बार सबसे चर्चित टीमों में से एक हर दयाल हॉक्स है, जिसके मालिक ऋषभ शर्मा हैं। वे अपनी टीम को विजेता बनाने के लिए निरंतर मेहनत कर रहे हैं।

ऋषभ शर्मा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, प्रशिक्षित कोच और फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। टीम के चयन से लेकर रणनीति बनाने तक, हर कदम पर वे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हर दयाल हॉक्स ने नेट प्रैक्टिस सत्रों को तेज कर दिया है और युवा खिलाड़ियों को अनुभववान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका दिया जा रहा है।

BPL न सिर्फ क्रिकेट का रोमांच प्रदान करता है, बल्कि समुदाय में खेल भावना, भाईचारा और नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम भी बन रहा है। दर्शकों को उम्मीद है कि हर दयाल हॉक्स इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम करने का प्रयास करेगी।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in