बिलासपुर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारियों के संगठन, संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष विकास कुमार यादव ने संघ के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रदेश के विभिन्न संभागों के लिए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इस फैसले के तहत बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष सूर्यकांत रजक को नियुक्त किया गया है।
सूर्यकांत रजक, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर, बिलासपुर में वासर मेन के रूप में कार्यरत हैं, को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए एक नई दिशा की ओर संकेत करती है, जिसमें कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए संगठन कार्य करेगा। सूर्यकांत रजक ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह संघ की सभी नीतियों और उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
इसके अलावा, रायपुर संभाग के लिए श्री अब्दुल समद, लेब असिस्टेंट, राज्य सिकल सेल संस्थान, रायपुर को और दुर्ग संभाग के लिए विजय दोरे, मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट, जिला चिकित्सालय बेमेतरा को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों के माध्यम से संघ ने प्रदेशभर में स्वास्थ्य कर्मचारियों के उत्थान और उनकी समस्याओं को उठाने का संकल्प लिया है।
संघ के प्रांताध्यक्ष विकास कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि इन नियुक्तियों के जरिए संगठन के कार्यों को और गति मिलेगी और स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं को सही मंच मिलेगा। उन्होंने सभी नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल में सफलता की कामना की।
इस नई नियुक्ति के बाद, सूर्यकांत रजक ने संगठन के विकास के लिए अपने कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सहयोग देने का वादा किया।
विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in
More Stories
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण के अध्यक्ष पद पर नारायण सिंह की नियुक्ति
पटवारी संघ के विरोध से अटका प्रमोशन, सफल अभ्यर्थी न्याय के इंतज़ार में
मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम जुनवानी में धोबी समाज की बैठक सम्पन्न, 20 तारीख को सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान