August 2, 2025

महाशिवरात्रि पर बिलासपुर रीवर व्यू में सुरमय भजन संध्या, नीलकमल वैष्णव ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दिया

Share this

 

बिलासपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हिन्दू एकता संगठन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भजन संध्या का आयोजन बिलासपुर रीवर व्यू में किया गया।कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध भजन गायक सुर सम्राट नीलकमल वैष्णव, जिन्होंने अपनी रात भर मनमोहक प्रस्तुति दिया

नीलकमल वैष्णव के भजनों की मधुर धुनों पर श्रोताओं के पैर थिरकते रहे और श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए। “बोल बम”, “शिव शंकर के जयकारे” जैसे भजनों ने माहौल को शिवमय कर दिया।

आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।

हिन्दू एकता संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन शिवभक्तों को एक मंच पर लाने और भक्ति भाव को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है। आयोजन सफल बनाने में संगठन के सभी सदस्यों और स्थानीय नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in