December 26, 2025

गीता जयंती समारोह उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न अरविंद नगर (बंधवापारा), सरकंडा-बिलासपुर

Share this

बिलासपुर 1 दिसंबर 2025 मां सेवा एवं जन कल्याण समिति तथा आकृति महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सतबहनिया सांस्कृतिक भवन, अरविंद नगर (बंधवापारा) सरकंडा-बिलासपुर में गीता जयंती का आयोजन उत्साह व भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम सायं 4:00 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम से एक घंटा पूर्व महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा कृष्ण संकीर्तन एवं मानस गायन के माध्यम से भक्तिमय वातावरण सृजित किया गया, जिसमें महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ गीता शास्त्र एवं भगवान कृष्ण के विग्रह के पूजन-अर्चन एवं माल्यार्पण से किया गया। विशिष्ट जनों के पूजन उपरांत सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस आयोजन के प्रेरक एवं कार्यक्रम संचालक शंकर लाल पटनवार ने कृष्ण भावधारा, राम-कृष्ण की लीलाओं का संदर्भ देते हुए गीता की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात संस्कृत उच्चारण दोषों को दूर करने की दिशा में श्रीमद भगवद्गीता महात्म्यम का शुद्ध वाचन करवाया गया, जिसे उपस्थित सभी भाइयों-बहनों और बच्चों ने सामूहिक रूप से दोहराया।

कार्यक्रम में मोहल्ले के निवासियों, समिति सदस्यों के साथ गीता पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा जांजी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के आचार्य एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। लोयोला पब्लिक स्कूल, ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कुल 68 लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में प्रत्येक प्रतिभागी को गीता के श्लोक व भावार्थ याद करने हेतु प्रेरित किया गया। क्रमवार श्लोक वाचन और भावार्थ चर्चा के माध्यम से सभी की प्रत्यक्ष भागीदारी से सभा में उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ।

 

प्रसिद्ध विदुषी वक्ता शीला दीक्षित की शिष्या प्रतिष्ठा द्विवेदी (व्याख्याता) ने गीता के सार को आधुनिक संदर्भ में अत्यंत प्रासंगिक सिद्ध किया। आचार्य मणि शंकर दुबे ने समत्व भाव के महत्व पर प्रकाश डाला। समापन सत्र में नाविका पाटनवार एवं निष्ठा साहू (कक्षा-3) द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात गीता आरती, जयघोष एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

 

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in