August 3, 2025

जल भूमि अधिकार परिषद: रमा नाविक बनीं महिला प्रदेश अध्यक्ष

Share this

बिलासपुर: जल भूमि अधिकार परिषद ने समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय मछुआरा समाज की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रमा नाविक को महिला प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। यह महत्वपूर्ण नियुक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बाथम द्वारा की गई। श्रीमती रमा नाविक गीतांजलि सिटी, बिलासपुर की निवासी हैं और उनके पति अजीत नाविक का भी समाजसेवा में योगदान है।

इस अवसर पर परिषद के प्रदेश महामंत्री नंदकुमार निषाद ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि रमा नाविक की नियुक्ति से समाज को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा, “रमा नाविक के प्रदेश अध्यक्ष बनने से मछुआरा समाज को सशक्त बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा। उनकी नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सक्रियता समाज के लिए प्रेरणादायक है।”

श्रीमती रमा नाविक की इस उपलब्धि पर मछुआरा समाज के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में नंद कुमार निषाद, संतोष कुमार निषाद, ओंकार निषाद, कमलेश निषाद, और गोकुल निषाद सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे।

रमा नाविक ने इस सम्मान के लिए जल भूमि अधिकार परिषद और मछुआरा समाज का आभार प्रकट किया और कहा कि वे समाज के हित में निरंतर कार्य करती रहेंगी। उन्होंने समाज को संगठित कर उसे मजबूत करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

इस नियुक्ति से मछुआरा समाज में खुशी का माहौल है और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

Editor in chief at  | +91 7415187590 | Website |  + posts

विज्ञापन एवं समाचार प्रकाशित करवाने हेतु संपर्क करें Prabhat Chhattisgarh ( Prabhat Sonchhatra
Prabhatsonchhatra@gmail.com
https://www.prabhatchhattisgarh.in